|
हर तरह की सुगंध खिलेगी मेरी कब्र से
मेरे सबसे बड़े खुशियों के किशोरवय संस्करण
और दुःख की मेरी गुप्त बाते
शायद कोई कहे कि मैं सच्चा था या फिर भला
मगर सिर्फ तुम याद करोगी
कैसे मैं झांकता था तुम्हारी आँखों में
______ रॉक डाल्टन ( अनुवाद - Manoj Patel , painting- Hamish blakely )



![अकड़ -------- बहुत शानदार मौत होगी मेरी मेरे पाप चमकेगे पुराने नगों की तरह विष की सुखद आभा के साथ हर तरह की सुगंध खिलेगी मेरी कब्र से मेरे सबसे बड़े खुशियों के किशोरवय संस्करण और दुःख की मेरी गुप्त बाते शायद कोई कहे कि मैं सच्चा था या फिर भला मगर सिर्फ तुम याद करोगी कैसे मैं झांकता था तुम्हारी आँखों में ______ रॉक डाल्टन ( अनुवाद - @[100001044424853:2048:Manoj Patel] , painting- Hamish blakely )](https://fbcdn-sphotos-a-a.akamaihd.net/hphotos-ak-prn1/s480x480/68012_463592603691736_257215959_n.jpg)

