Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_ENCODING in /home/jppl4xl3dfxh/public_html/configuration.php on line 8
ईद का दिन है :: punjabizm.com
Punjabi Poetry
 View Forum
 Create New Topic
 Search in Forums
  Home > Communities > Punjabi Poetry > Forum > messages
ਗੁਰਦਰਸ਼ਨ ਮਾਨ
ਗੁਰਦਰਸ਼ਨ
Posts: 1122
Gender: Male
Joined: 14/Jun/2016
Location: 143001
View All Topics by ਗੁਰਦਰਸ਼ਨ
View All Posts by ਗੁਰਦਰਸ਼ਨ
 
ईद का दिन है
अंकल अंकल बात सुनो ना,
लंबी गाड़ी वाले अंकल,
ईद का दिन है,
मेरी उमर के सारे बच्चे,
रंग बिरंगे कपड़े पहने,
चम चम करते मंहगे जूते,
बङे बङे नोटों की ईदी,
कितने ख़ुश हैं,
देखें मेरे पाँव बुरीदा,
पाँव में ये टूटी चप्पल,
कोई बङा ना कोई ईदी,
फिर भी खुश हूँ,

लेकिन अंकल,
वो जो उस दीवार के पास,
इक चार बरस की बच्ची है ना,
मेरी छोटी बहना है वो,
कुङा दान से उस की ख़ातिर,
एक ही पांव के दो जूते,
और बङी कोठी से उतरन के कपङे लाया हूँ,
लेकिन पगली कहती है के,
भैय्या मुझको कंगन ला दो,

देखें अंकल,
मेरी जेब में चंद रुपये है,
ठहरें मैं गिनता हूँ इनको,
दस का नोट और चंद एक सिक्के,
कुल मिला कर सत्रह (17) हैं ,
तीन (3) रुपए बस दे दें मुझ को,
मैं अपनी छोटी बहना को,
दस दस(10) के दो कंगन ला दूँ ,
अंकल अंकल बात सुनो ना,
लम्बी गाड़ी वाले अंकल…...


ईदी- some money given by elders on Eid-festival
बुरीदा- cut, clipped
उतरन- rejected
29 Aug 2018

sukhpal singh
sukhpal
Posts: 1422
Gender: Male
Joined: 27/Mar/2013
Location: melbourne
View All Topics by sukhpal
View All Posts by sukhpal
 

ਲਾ-ਜਵਾਬ ,............ਕਵਿਤਾ ਹੈ ,.............ਬਹੁਤ ਹੀ ਭਾਵਨਾਤਮਕ ਅਲਫਾਜ਼ ਲਿਖੇ ਗਏ ਹਨ ,..............ਬਹੁਤ ਹੀ ਮਹਾਨ ਕਵਿਤਾ ਹੈ ,.............it's a world class poetry,............great writer


jio saab g, TFS.

02 Sep 2018

Reply