Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_ENCODING in /home/jppl4xl3dfxh/public_html/configuration.php on line 8
अगली ग़लती की शुरुआत --- (कुमार विकल) :: punjabizm.com
Anything goes here..
 View Forum
 Create New Topic
 Search in Forums
  Home > Communities > Anything goes here.. > Forum > messages
ਬਿੱਟੂ ਕਲਾਸਿਕ  .
ਬਿੱਟੂ ਕਲਾਸਿਕ
Posts: 2441
Gender: Male
Joined: 12/Nov/2011
Location: New Delhi
View All Topics by ਬਿੱਟੂ ਕਲਾਸਿਕ
View All Posts by ਬਿੱਟੂ ਕਲਾਸਿਕ
 
अगली ग़लती की शुरुआत --- (कुमार विकल)
अगली ग़लती की शुरुआत --- (कुमार विकल) ______________________________  ग़लती की शुरुआत यहीं से होती है  जब तुम उनके नज़दीक जाते हो  और कबाड़ी से ख़रीदे अपने कोट को  किसी विदेशी दोस्त का भेजा हुआ तोहफ़ा बतलाते हो.  लेकिन वे बहुत शातिर हैं  तुम्हारे कोट की असलियत को पहचानते हैं  वे सिर्फ़ चाहते हैं  कि तुम उसी तरह अपनी असलियत को छिपाते जाओ  और कभी कपड़े उतार कर नंगे न हो जाओ.  वे नंगे आदमी से बहुत डरते हैं  क्योंकि नंगा आदमी बहुत ख़तरनाक होता है.  इसलिए वे तुम्हारी ओर—  दोस्ती के दस्तानों वाले अपने पंजे बढ़ाते है  और तुम—  दोस्ती के लालच में उनके पंजों के नाखूनों को नज़रअंदाज़ कर देते हो  क्योंकि उस वक़्त तुम्हारी नज़रें  डाक्टर लाल के बंगले के आमों पर होती हैं  और त्रिपाठी जी के नाश्ते के बादामों पर होती हैं  और वे कुटिलता से मुस्कुरा रहे होते हैं  कि तुम्हारी आँखों में लालच है  और मुँह में पानी है  वे जानते है,कमज़ोर आदमी की यही निशानी है.  वे जानते हैं तुम्हारी क़ीमत थोड़ी —सी शराब है  और एक टुकड़ा क़बाब है;  कि तुम्हें उनकी गाड़ियाँ अच्छी लगती हैं  कि उनकी बीवियों की साड़ियाँ अच्छी लगती हैं  कि तुम अपना ग़ुस्सा कविता में उतार कर ठंडे हो जाओगे  लेकिन ज़िंदगी में कभी नंगे नहीं हो पाओगे  यहाँ तक कि अपने जिस्म की खरोंचें भी छिपाओगे.   इसी लिए मौक़ा लगते ही वे  अपने पंजों से दोस्ती के दस्ताने उतार कर  तेज़ नाखून तुम्हारे जिस्म में गाड़ देते हैं.   और उस रात  जब तुम हताश होकर  अपने बिस्तर में छटपटाते हो  तो बूढ़े पिता की याद कर के बहुत रोते हो  तुमें अपने मज़दूर भाई की बहुत याद आती है  और गाँव —घर की बातें बहुत सताती हैं.   उस घड़ी तुम  आँसुओं की कमज़ोर भाषा में  कुछ मज़बूत फ़ैसले करते हो  और अपनी कायरता के नर्म तकिए में  मुँह रख कर सो जाते हो.   अगली ग़लती की शुरुआत  यहीं से होती है.  _____________  कुमार विकल
ग़लती की शुरुआत यहीं से होती है

...
जब तुम उनके नज़दीक जाते हो

और कबाड़ी से ख़रीदे अपने कोट को

किसी विदेशी दोस्त का भेजा हुआ तोहफ़ा बतलाते हो.

लेकिन वे बहुत शातिर हैं

तुम्हारे कोट की असलियत को पहचानते हैं

वे सिर्फ़ चाहते हैं

कि तुम उसी तरह अपनी असलियत को छिपाते जाओ

और कभी कपड़े उतार कर नंगे न हो जाओ.

वे नंगे आदमी से बहुत डरते हैं

क्योंकि नंगा आदमी बहुत ख़तरनाक होता है.

इसलिए वे तुम्हारी ओर—

दोस्ती के दस्तानों वाले अपने पंजे बढ़ाते है

और तुम—

दोस्ती के लालच में उनके पंजों के नाखूनों को नज़रअंदाज़ कर देते हो

क्योंकि उस वक़्त तुम्हारी नज़रें

डाक्टर लाल के बंगले के आमों पर होती हैं

और त्रिपाठी जी के नाश्ते के बादामों पर होती हैं

और वे कुटिलता से मुस्कुरा रहे होते हैं

कि तुम्हारी आँखों में लालच है

और मुँह में पानी है

वे जानते है,कमज़ोर आदमी की यही निशानी है.

वे जानते हैं तुम्हारी क़ीमत थोड़ी —सी शराब है

और एक टुकड़ा क़बाब है;

कि तुम्हें उनकी गाड़ियाँ अच्छी लगती हैं

कि उनकी बीवियों की साड़ियाँ अच्छी लगती हैं

कि तुम अपना ग़ुस्सा कविता में उतार कर ठंडे हो जाओगे

लेकिन ज़िंदगी में कभी नंगे नहीं हो पाओगे

यहाँ तक कि अपने जिस्म की खरोंचें भी छिपाओगे.


इसी लिए मौक़ा लगते ही वे

अपने पंजों से दोस्ती के दस्ताने उतार कर

तेज़ नाखून तुम्हारे जिस्म में गाड़ देते हैं.


और उस रात

जब तुम हताश होकर

अपने बिस्तर में छटपटाते हो

तो बूढ़े पिता की याद कर के बहुत रोते हो

तुमें अपने मज़दूर भाई की बहुत याद आती है

और गाँव —घर की बातें बहुत सताती हैं.


उस घड़ी तुम

आँसुओं की कमज़ोर भाषा में

कुछ मज़बूत फ़ैसले करते हो

और अपनी कायरता के नर्म तकिए में

मुँह रख कर सो जाते हो.


अगली ग़लती की शुरुआत

यहीं से होती है.

_____________ कुमार विकल
13 Dec 2012

j singh
j
Posts: 2871
Gender: Male
Joined: 18/Nov/2011
Location: beautifull
View All Topics by j
View All Posts by j
 

 बहुत खूबसूरत......tfs......

13 Dec 2012

Reply