Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_ENCODING in /home/jppl4xl3dfxh/public_html/configuration.php on line 8
ਮਿੰਨੀ ਕਹਾਣੀਆਂ Mini Storey :: punjabizm.com
Anything goes here..
 View Forum
 Create New Topic
 Search in Forums
  Home > Communities > Anything goes here.. > Forum > messages
Showing page 10 of 10 << First   << Prev    1  2  3  4  5  6  7  8  9  10   Next >>     
j singh
j
Posts: 2871
Gender: Male
Joined: 18/Nov/2011
Location: beautifull
View All Topics by j
View All Posts by j
 

एक अमीर आदमी अपने बेटे को लेकर गाँव गया ये दिखाने कि what is गरीबी :-


गाँव की गरीबी दिखाने के बाद बेटे से पूछा "देखा गरीबी "

बेटे ने जवाब दिया :


हमारे पास 1 dog ...........
उनके पास 10- 10 गाये है


हमारे पास नहाने का छोटा सा जगह है ..
उनके पास. तालाब है


हमारे पास बिजली है.... उनके पास सितारे ...


हमारे पास हवा मे' small piece of land.......
उनके पास बडे बडे खेत......


हम खाना डिबे का बासी खाते है....
वो उगा कर और ताजा तोडकर खाते है.🍠🍍


उनके पास अपने सच़े मित्र है......

बस कमपुटर ही हमारा मित्र है


हमारे पास खुशियाँ खरीदने को पैसा है ......💸💶

उनके पास खुशियाँ है पैसे की जरुरत ही नही


उनके पापा के पास बेटे के लिऐ समय है....👪

पापा आपके पास समय ......⏰ नही है।


पापा एकदम शुनय ....🙊


बेटे ने कहाँ ''Thanks पापा for showing me कि हम कितने गरीब है ।

05 Nov 2014

j singh
j
Posts: 2871
Gender: Male
Joined: 18/Nov/2011
Location: beautifull
View All Topics by j
View All Posts by j
 

एक 5 साल के बच्चे ने क्लास में पोट्टी कर दी।


टीचर ने उसको 50 रुपये के जुर्माने की पर्ची थमा दी।


बच्चे ने पूछा ये क्या है।


टीचर - 30 रुपये पोट्टी के और 20 रूपये सुसु के।


बच्चे ने जेब में हाथ डाला और टीचर को 55 रुपये दिए।


टीचर - 5 रुपये ज्यादा क्यों ?


बच्चा - शिक्षा के मंदिर में बैठा हु झूठ नहीं बोलूगा ,


एक पाद भी मारा था


5 रूपये उसके।........happy06

05 Nov 2014

j singh
j
Posts: 2871
Gender: Male
Joined: 18/Nov/2011
Location: beautifull
View All Topics by j
View All Posts by j
 

एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने गया, मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे
कि अचानक उनका बेटा मेले मेँखो गया,

दोनो पति-पत्नी ने मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़ते है, लेकिन लङका नही मिलता है,

लङके कि माँ जोर-जोर से रोने लगती है, बाद मेँ पुलिस को सुचना देते
है,

आधे घण्टे बाद लङका मिल जाता है, लङके के मिलते ही उसका पति गाँव
का टिकिट लेकर आता है,और वो सब बस मेँ बेठ कर गाँव रवाना हो जाते है,

तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव क्यो जा रहे है, अपने घर नही जाना है
क्या...?
तभी उसका पति बोला:"तु तेरी औलाद के बिना आधा घण्टा नही रह सकती,तो मेरी माँ गाँव मेँ पिछले ੧੦ साल से मेरे बिना कैसे जी रही होगी..??

माँ-बाप का दिल दु:खाकर आजतक कोई सुखी नही हुआ......

05 Nov 2014

j singh
j
Posts: 2871
Gender: Male
Joined: 18/Nov/2011
Location: beautifull
View All Topics by j
View All Posts by j
 

एक बार घूमते-घूमते कालिदास बाजार गये | वहाँ एक महिला बैठी मिली | उसके पास एक मटका था और कुछ प्यालियाँ पड़ी थी |
कालिदास ने उसमहिला से पूछा : ” क्या बेच रही हो ?
 “महिला ने जवाब दिया : ” महाराज ! मैं पाप बेचतीहूँ |
“कालिदास ने आश्चर्यचकित होकर पूछा : ” पाप और मटके में ?
“महिला बोली : ” हाँ , महाराज ! मटके में पाप है |“कालिदास : ”
 कौन-सा पाप है ?
“महिला : ” आठ पाप इस मटके में है |
मैं चिल्लाकर कहती हूँ की मैं पाप बेचती हूँ पाप… और लोग पैसे देकर पाप ले जाते है |”
अब महाकवि कालिदास को और आश्चर्य हुआ :” पैसेदेकर लोग पाप ले जाते है ? “महिला : ” हाँ , महाराज ! पैसे से खरीदकर लोग पाप ले जाते है |
“कालिदास : ” इस मटके में आठ पाप कौन-कौन से है ?
“महिला : ” क्रोध ,बुद्धिनाश , यश का नाश , स्त्री एवं बच्चों के साथ अत्याचार और अन्याय , चोरी , असत्य आदि दुराचार , पुण्य का नाश , और स्वास्थ्य का नाश … ऐसे आठ प्रकार केपाप इस घड़े में है |
“कालिदास को कौतुहल हुआ की यह तो बड़ी विचित्र बात है | किसी भी शास्त्र में नहीं आया है की मटके में आठ प्रकार के पाप होते है|
वे बोले : ” आखिरकार इसमें क्या है ? ”
महिला : ” महाराज ! इसमें शराब है शराब !
“कालिदास महिला की कुशलता पर प्रसन्न होकर बोले : ” तुझे धन्यवाद है ! शराब में आठ प्रकारके पाप है यह तू जानती है और ‘ मैं पाप बेचती हूँ ‘ ऐसा कहकर बेचती है फिर भी लोग ले जाते है|
धिक्कार है ऐसे लोगों को ! !!!!!!!!

07 Nov 2014

JAGJIT SINGH JAGGI
JAGJIT SINGH
Posts: 1716
Gender: Male
Joined: 03/Jun/2013
Location: Gurgaon
View All Topics by JAGJIT SINGH
View All Posts by JAGJIT SINGH
 

ਸਾਰੀਆਂ ਕਹਾਣੀਆਂ ਬਹੁਤ ਸੁੰਦਰ ਹਨ | ਬਾਬਾ ਜੀ ਵਾਲੀ ਕਹਾਣੀ ਤਾਂ ਅਣਮੁੱਲੀ ਸ਼ੈ ਆ ਬਾਈ ਜੀ |


ਸ਼ੇਅਰ ਕਰਨ ਲਈ ਧੰਨਵਾਦ ਜੀ |

11 Nov 2014

j singh
j
Posts: 2871
Gender: Male
Joined: 18/Nov/2011
Location: beautifull
View All Topics by j
View All Posts by j
 

ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਧੰਨਵਾਦ.....Sir ਜੀ....

19 Nov 2014

sukhpal singh
sukhpal
Posts: 1422
Gender: Male
Joined: 27/Mar/2013
Location: melbourne
View All Topics by sukhpal
View All Posts by sukhpal
 

first time i m in this thread after joining the Punjabizm,.................it's strange for me,................but i feel this forum and thread is one of the best to read...............thanks for starting this is...............and god bless you all.

02 Jan 2015

Showing page 10 of 10 << First   << Prev    1  2  3  4  5  6  7  8  9  10   Next >>     
Reply